मुझे आहटों की तलाश है!
ये सितारे सब हैं बुझे बुझे
मुझे जुगनुओं की तलाश है!
वो जो एक दरिया था आग का,
मेरे रास्तों से गुज़र गया!
मुझे कब से रेत के शहर में,
वो जो एक दरिया था आग का,
मेरे रास्तों से गुज़र गया!
मुझे कब से रेत के शहर में,
बारिशों की तलाश है!
मैं उदास रास्ता हूँ शाम का,
मुझे आहटों की तलाश है .....!
मुझे आहटों की तलाश है .....!
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें